-
अदृष्य दैविक शक्तियों के संकेत अनुसार प्रति सप्ताह रविवार के दिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक केसरिया कुंथुनाथ, माँ चक्रेष्वरी, नाकोड़ा भैरव, श्री मोहनसा देवाय महापूजन (नखरा 1101 रूपये) पढ़या जाता है चक्रेष्वरी महापूजन के पष्चात् कत्लखाने से छुड़वाकर लाए हुए पाॅच बकरे अभयदान (नखरा 2100 रूपये प्रति बकरा) हेतु अर्पण किये जाते है तथा गायों को 3500 रूपये का घास (नखरा 700 रूपये प्रतिदिन), तथा कबूतरों का 3500 रूपये का अंनाज (नखरा 700 रूपये प्रतिदिन), वितरित किया जाता है। महापूजन, अभयदान, कबूतर एवं गायों जीवदया का पुण्य लाभ लेने हेतु इच्छुक भाग्यषाली पुजारीजी के पास अपना नाम लिखवा सकते है।
-
वर्तमान में इस तीर्थ बाबत् ऐसी भावना प्रचलित हो चुकी है कि इस तीर्थ के अद्भुत विकास एवं चमत्कारिक घटनाओं के पीछे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जिस देवीय शक्ति का हाथ रहा वह स्व. श्री मोहनमलसा दफतरी मेहता का दैवीय रूप है। दैविक संकेत अनुसार मोहनसा देवाय की पूजा कम्बल से आयोजित है। आप पुजारीजी से कम्बल (नुक्करा 200 रूपये) प्राप्त कर मंत्रोचार के साथ मोहनसा देवाय की वस्त्र पूजा कर सकते है। ये कम्बल सड़को पर सर्दी से ठिठुरते हुए जरूरतमंद लोगो को रात्रि में ओढादी जाती है। यह लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
BANK DETAILS:-
TRUST: Shri kesariya KSP Jain Mandir Trust
BANK: Oriental Bank of Commerce
Account number: 51542010005240
IFS CODE : ORBC0105154